Rohit Sharma's batting in World Cup 2019 charmed everyone. In the form of his life, the Mumbaikar has become the first to slam five hundreds in a single edition of the World Cup. Ahead of Semifinals, Rohit has amassed everyone with his performance. Now Former Pakistani Cricketer Mushtaq Mohammad gives big comment on Rohit Sharma.
वर्ल्ड कप 2019 के दौरान भारतीय टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रोहित शर्मा के प्रदर्शन ने सभी का दिल जीत लिया है । पूरी दुनिया रोहित शर्मा के बेहतरीन प्रदर्शन से उत्साहित है यहां तक की पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर ने भी मान लिया है कि रोहित शर्मा उनके साथी खिलाड़ियों से भी बेहतर है । बता दें कि मुश्ताक मोहम्मद ने साफ किया है कि रोहित शर्मा सबसे धुरंधर खिलाड़ी है ।
#Rohitsharma #Mushtaqmohammad #Pakistan